कल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है लेकिन इससे ठीक पहले तेंदुलकर ने इंग्लैंड की टीम की मदद की है. ये तेंदुलकर वो नहीं जिनके नाम कई सारे रिकॉर्ड्स हैं बल्कि ये वो तेंदुलकर हैं जो अभी गेंद की चमक को और तेज करने में लगे हुए हैं. हम बात कर रहे हैं यहां सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की. दरअसल कल ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड मैच से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की खबू जमकर अपनी गेंद पर प्रैक्टिस करवाई.


बैटिंग लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे ने कल लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की जमकर नेट प्रैक्टिस करवाई. नारंगी टी- शर्ट में अर्जुन तेंदुलकर को बल्लेबाजों को गेंदबाजी करवाते हुए साफ देखा जा सकता था. गेंदबाजी को स्पिन बॉलिंग कंसलटेंट सक्लैन मुश्ताक देख रहे थे.


बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब इंग्लैंड में अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाजी करवा रहे हैं. साल 2015 में भी अर्जुन नेट गेंदबाज के तौर पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अभ्यास करवा चुके हैं. उस दौरान टेस्ट सीरीज चल रहा था.


19 साल के अर्जुन MCC यंग क्रिकेटर्स की तरफ से सर्रे सेकेंड X1 के खिलाफ खेलते हुए पिछले हफ्ते उन्होंने 2 विकेट लिए थे. अर्जुन इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं.