Indian Cricket Team Victory Parade: भारतीय टीम 17 साल टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीको को 7 रनों से हराया. इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों के अलावा फैंस ने खूब जश्न मनाया. भारत के चैंपियन बनने के बाद देर रात लोग सड़कों पर निकल गए और जमकर जश्न मनाया. इसके बाद भारतीय टीम खिलाड़ी बारबाडोस से भारत पहुंचे. गुरूवार तड़के सुबह तकरीबन 6 बड़े टीम इंडिया के खिलाड़ी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.


'हमारे देश की जनसंख्या से तकरीबन 20 गुणा लोग हैं...'


टीम इंडिया के खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट से होटल आईटीसी मौर्या पहुंचे. इसके बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले. वहीं, गुरूवार शाम 5 बजे मुंबई में भारतीय खिलाड़ियों की विक्ट्री परेड शुरू हुई. इस परेड में लाखों लोग सड़कों पर उमर आए. बहरहाल, आइसलैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में आइसलैंड क्रिकेट ने लिखा है- यह टीम इंडिया की वर्ल्ड कप पार्टी की तस्वीरें हैं... आप देख सकते हैं कि हमारे देश की जनसंख्या से तकरीबन 20 गुणा लोग हैं.






बताते चलें कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के बाद मुंबई पहुंचे. भारतीय खिलाड़ी मुंबई में ओपन बस परेड का हिस्सा बने. इस दौरान मुंबई की सड़कों पर लाखों लोगों की भीड़ उमड़ गई. इसके बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा फैंस ने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों के अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ और अन्य कोचिंग स्टाफ नजर आए.


ये भी पढ़ें-


PCB: राहुल द्रविड़ को अपना कोच बनाओ... पाकिस्तानी की मांग पर भारतीय फैंस ने जमकर लगा दी क्लास


Watch: वर्ल्ड कप जीत का जश्न बना यादगार! रोहित शर्मा की मां की ममता देख भावुक हुए फैंस, वीडियो वायरल