IND vs BAN 1st Test: रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लाजवाब अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 113 गेंद पर 58 रन की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 300 के पार पहुंचाया. उनकी इस पारी पर आइसलैंड क्रिकेट (Iceland Cricket) की ओर से एक दिलचस्प ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में अश्विन को सर्वकालिक महान ऑलराउंडर बताया गया है. यहां उन्हें शेन वार्न और रिचर्ड हेडली जैसे दिग्गजों से भी बेहतर बताया गया है.
आइसलैंड क्रिकेट ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, 'जब लोग सर्वकालिक महान ऑलराउंडर्स की लिस्ट बनाते हैं तो उसमें आर अश्विन का नाम कम ही बार सामने आता है. जबकि यह खिलाड़ी हेडली जैसे दिग्गजों के रन औसत के बराबर एवरेज से 3000 के करीब रन बना चुका है. वह टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक भी जड़ चुके हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि वह 450 टेस्ट विकेट के भी करीब हैं. यहां उनका बॉलिंग एवरेज शेन वॉर्न से बेहतर रहा है.
आर अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 27.12 है. उनका रन औसत न्यूजीलैंड के हेडली (27.2) के लगभग बराबर है. अश्विन का गेंदबाजी औसत भी 24.20 रहा है, जो कि ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (25.40) से बेहतर रहा है.
टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन से महज 11 रन दूर हैं अश्विन
आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 87 मैचों में 27.17 की औसत से 2989 रन बना चुके हैं. उनके नाम 5 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 124 रहा है. गेंदबाजी में वह अब तक 442 विकेट चटका चुके हैं. वह 10 बार 7 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें...