नई दिल्लीः मैग्पी स्पोर्ट्स ग्रुप (एमएसजी) आगामी इंडियन चैम्पियंस लीग (आईसीएल) के लिए दिल्ली में खिलाड़ियों के ट्रायल का आयोजन करेगा. मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) की तर्ज पर आईएसएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा. यह एक टी-20 टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन मैग्पी स्पोर्ट्स ग्रुप की ओर से किया जाता है. 



 



मैग्पी स्पोर्ट्स ग्रुप के निदेशक मनीष कुमार चौधरी ने बताया, "हम रणजी ट्रॉफी, प्रथण श्रेणी और अंडर-19 स्तर से खिलाड़ियों को चुनना चाहते हैं. कोई भी खिलाड़ी इस ट्रायल में आकर अपने भाग्य को आजमा सकता है."



 



उन्होंने कहा, "सभी टीमों के लिए खिलाड़ियों के चयन के बाद सभी आईसीएल मैच दुबई में खेले जाएंगे."



 



मनीष ने कहा, "आईसीएल के लिए ट्रायल पीतमपुरा के परमार्थ ग्राउंड, भगवान महावीर हॉस्पिटल रोड में होंगे."



 



आईसीएल में खेलेने वाली हर टीम में राष्ट्रीय स्तर के चार खिलाड़ी शामिल होंगे. इसमें कुल 52 मैच खेले जाएंगे, जिसमें दो सेमीफाइनल्स और फाइनल मैच भी शामिल होगा. 



 



इस टूर्नामेंट में खेलने वाली आठ टीमें ग्रुप- स्तर में छह-छह मुकाबले खेलेगी. टूर्नामेंट में हर्शल गिब्स,सनथ जयसूर्या और कामरान अकमल जैसे बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.