Virender Sehwag On Babar Azam: बाबर आज़म इन दिनों सवालों के घेरे में हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने उम्मीद से ज़्यादा खराब प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा. अब पाक कप्तान बाबर आज़म पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने तीखा हमला बोला. सहवाग ने कहा कि अगर पाकिस्तान की कप्तानी बदलती है तो फिर बाबर आज़म की टीम में जगह भी नहीं बनती है.
सहवाग ने क्रिकबज़ पर बाबर आज़म के बारे में बात की. पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने कहा, "बाबर आज़म ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो छक्के मारेंगे. वह तभी छक्के मारते हैं, जब वह सेट होते हैं और स्पिनर्स बॉलिंग कर रहे हों. मैंने उन्हें तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते हुए और कवर के ऊपर छक्का लगाते कभी नहीं देखा. यह उनका खेल नहीं है क्योंकि वह मैदान पर हिट करके सेफ क्रिकेट खेलते हैं. इसलिए, वह लगातार रन बनाते हैं और उनका स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं है."
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन एक कप्तान के रूप में आपको सोचना होगा कि क्या यह गेम उनकी टीम के लिए फायदेमंद है. अगर नहीं, तो खुद को नीचे करें और किसी ऐसे को भेजें जो 6 ओवर में बड़े शाट खेल सके और टीम के लिए 50-60 रन बना सके. मेरी बोली तीखी लग सकती है, लेकिन अगर कप्तान बदलता है, तो बाबर की टी20 टीम में जगह नहीं बनती है. उनका प्रदर्शन और स्ट्राइक रेट आजकल के टी20 क्रिकेट की मांग के मुताबिक नहीं है."
पाकिस्तान ने लगातार गंवाए थे शुरुआती दो मैच
बता दें कि पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ मुकाबला खेलकर की थी. मेज़बान अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में शिकस्त देकर इतिहास रच दिया था. इसके बाद टीम की दूसरी भिड़ंत भारत के खिलाफ हुई थी, जिसमें बाबर सेना को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने अगले दोनों मैच कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ जीते. लेकिन वह जीत टीम के काम नहीं आ सके.
ये भी पढे़ं...
WI vs AFG: टीम इंडिया से मैच के पहले बुरी तरह पिटी अफगानिस्तान, बल्लेबाजों ने तोड़ा दम