IND vs PAK: 'हार्दिक पांड्या नहीं होते आउट तो रह जाता विराट कोहली का शतक', फैंस के आए ऐसे रिएक्शंस, फनी मीम्स भी वायरल
IND vs PAK Champions Trophy 2025: विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ अपने शतक के करीब थे, जीत के लिए रन भी लगभग उतने ही चाहिए थे. तभी हार्दिक पांड्या स्ट्राइक पर आए और आक्रामक शॉट खेलना शुरू कर दिया.

Memes on hardik pandya after virat kohli century vs pakistan: विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 100 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इस पारी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर के 14 हजार रन भी पूरे किए. कोहली अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे, वह अच्छे शॉट्स खेल रहे और अपने शतक की ओर आसानी से बढ़ रहे थे. हालांकि फैंस की धड़कनें तब बढ़ गई होंगी जब हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए आए. कुछ फैंस का तो ये कहना है कि अगर हार्दिक पांड्या आउट नहीं होते तो विराट कोहली का शतक नहीं बनता.
हार्दिक पांड्या श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद मैदान पर आए. तब कोहली अपने शतक के करीब थे. कोहली को शतक के लिए जितने रन चाहिए थे, उससे थोड़े से ही अधिक रन टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए थे. हार्दिक पांड्या ने चौका मार दिया, वह आक्रामक अंदाज में शो खेलने लगे. ऐसे में कोहली फैंस का डरना लाजमी था. हालांकि हार्दिक 8 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद आए अक्षर पटेल ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास नहीं किया.
हार्दिक पांड्या आउट नहीं होते तो नहीं बनता विराट कोहली का शतक!
सोशल मीडिया पर फैंस के कुछ इसी तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "पूरे मैच में एक बार दिल धड़का, जब हार्दिक बल्लेबाजी के लिए आए. अगर 2 ओवर हार्दिक खेलते तो विराट कोहली की सेंचुरी नहीं बनती."
एक यूजर ने मजाकिए अंदाज में लिखा, "जब किसी सेंचुरी को दिल चाहो तो पूरी कायनात हार्दिक पांड्या को आउट कराने में लग जाती है. हार्दिक को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम वायरल हो रहे हैं.
#INDvsPAK
— Incognito (@Incognito_qfs) February 23, 2025
Virat Kohli fans when they saw Hardik Pandya:
Walking in Walking out pic.twitter.com/37DtL6OcxX
Hardik Pandya when Virat Kohli scores a century pic.twitter.com/L4b5Q9tZwH
— Sagar (@sagarcasm) February 23, 2025
All credit for Virat Kohli's century goes to Hardik Pandya. If Hardik hadn't thrown his wicket away, Virat would've been stuck in the 80s.
— Nyaksha (@AstuteNyaksha) February 23, 2025
Sending Hardik Pandya ahead of Axar was clearly a plan in order to stop Virat Kohli from reaching his well deserved century ..!!
— Randeep¹⁸ (@Randeep621) February 23, 2025
P.S - it was not Rohit's decision
Virat Kohli Close to his Century
— Pulkit🇮🇳 (@pulkit5Dx) February 23, 2025
Hardik Pandya: pic.twitter.com/yoGiCblqJv
Virat Kohli 15 runs away from century and hardik pandya is on strike pic.twitter.com/HdZSRGpfmK
— memes_hallabol (@memes_hallabol) February 23, 2025
भारत से हारने के बाद बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. अब न्यूजीलैंड बांग्लादेश को हराती है तो पाकिस्तान आधिकारिक रूप से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाएगा. मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों पर सिमट गई थी. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 गेंद रहते 6 विकेट से जीत हासिल की. विराट कोहली ने विजयी चौका लगाते हुए अपना 82वां अंतर्राष्ट्रीय शतक भी पूरा किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

