अगर मैं सेलेक्टर होता तो..., इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने संजू सैमसन को लेकर दिया बड़ा बयान
T20 World Cup: आईपीएल 2024 में कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन ने संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है. यहां जानिए पीटरसन ने क्या कुछ कहा.
Kevin Pietersen on Sanju Samson: आईपीएल 2024 में तूफानी बैटिंग से धमाल मचा रहे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने बड़ा दावा किया है. पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि अगर मैं सेलेक्टर होता तो संजू सैमसन को जरूर चुनता.
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि उसे कुछ हफ़्तों में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के लिए उस हवाई जहाज़ पर जाना होगा. वह शानदार प्रदर्शन कर रहा है जबकि उस पर कप्तानी का भी दबाव है. उसे उतना सम्मान भी नहीं मिल रहा है."
पीटरसन ने आगे कहते हैं, "जिस तरह से वह रन बनाते हैं और जिस स्थिति में वह बल्लेबाजी करते हैं, अगर मैं चयनकर्ता होता, तो वह मेरी पहली पसंद होते." पीटरसन के इस बयान को भारतीय फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं सैमसन
आईपीएल 2024 में संजू सैमसन धमाल मचाए हुए हैं. वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. सैमसन इस सीजन 9 मैचों में 77 की औसत और 161.09 के स्ट्राइक रेट से 385 रन बना चुके हैं. इस दौरान सैमसन के बल्ले से 36 चौके और 17 छक्के निकले हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए जल्द होने वाला है टीम इंडिया का एलान
2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज या कल टीम इंडिया का एलान हो सकता है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच आज दिल्ली में टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर बातचीत होनी है. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों आज विश्व कप के लिए 15 नाम तय कर लेंगे. रोहित से मिलने के बाद अगरकर बाकी चयनकर्ताओं से बात करेंगे और फिर टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की जाएगी.