एक्सप्लोरर
Advertisement
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा से प्रभावित हैं जोफरा आर्चर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर ने कहा कि वह भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की तरह बनना चाहते हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल में तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर को विश्व कप के मेजबान इंग्लैंड के लिए एक्स-फेक्टर बताया था. आर्चर को गुरुवार से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए इंग्लैंड की प्रारंभिक टीम में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन, बाद में पाकिस्तान के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें विश्व कप के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया.
आर्चर ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण भाग यह है कि ड्रेसिंग रूम में उनका स्वागत किया गया और इससे बढ़कर कोई और बात नहीं हो सकती.
उन्होंने कहा, "यह अविश्वसनीय स्वागत था और मैंने खुद को तुरंत ही टीम का एक हिस्सा महसूस किया. मुझे लगता है कि इसने मुझे उस ड्रेसिंग रूम में जाने में मदद की, जहां मैंने कुछ लोगों के साथ आईपीएल क्रिकेट खेला. मुझे ऐसा अहसास कराया गया कि वे लोग मेरे आने से खुश हैं, इसलिए मैं खुश हूं."
आर्चर ने कहा, "मैं जब पहली बार यहां आया तो मुझे काफी मुश्किल हुई. मैंने एक बड़ा चांस लिया, जिसकी कोई गारंटी नहीं थी कि इसका फायदा आपको मिलेगा ही. इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए मैंने सात साल तक इंतजार किया."
इस विश्व कप में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की सबसे ज्यादा बात की जा रही है. आर्चर से जब किसी एक भारतीय गेंदबाज को चुनने के लिए कहा गया, जिन्होंने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया तो आर्चर ने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का नाम लिया.
इंग्लिश तेज गेंदबाज ने कहा, "पिछले सीजन में इशांत ने ससेक्स टीम के लिए खेलते समय हमारे साथ समय बिताया था. वह गेंद को अंदर और बाहर दोनों ओर स्विंग कराते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि हम दोनों एक जैसे ही हैं क्योंकि वह भी लंबे हैं. इसलिए अगर मुझे एक भारतीय गेंदबाज जैसा बनना होता तो संभवत: यह इशांत होते."
आर्चर का मानना है कि आईपीएल में दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion