Pakistan Team T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 01 जून से हुई. लेकिन भारत में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 02 जून से देखने को मिला. अभी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत ही हुई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अपनी ही टीम पर बुरी तरह भड़क गए. अभी पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला भी नहीं खेला कि टीम के पूर्व खिलाड़ी ने टी20 विश्व कप की टीम को बुरा भला कहना शुरू कर दिया.
बता दें कि इससे पहले खेले गए 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान रनरअप रही थी. उन्हें फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन टीम के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त को इस बार यानी 2024 के टी20 विश्व कप की पाकिस्तान टीम बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. एक टीवी चैनल पर बात करते हुए बख्त ने कहा कि अगर वह सिलेक्टर होते तो इस टीम में कम से कम 4-5 खिलाड़ी नहीं होते.
टीवी चैनल पर बात करते हुए बख्त ने कहा, "अगर मैं सिलेक्टर होता तो टीम में 4-5 लोग नहीं होते. मैं पुराने ज़माने का हूं. मैं उस लड़के को बर्दाश्त नहीं कर सकता जो डोमेस्टिक सीज़न नहीं खेलता. मैं टीम में उस लड़के को बर्दाश्त नहीं कर सकता जिसने चोरी की हो. मैं उस लड़के बर्दाश्त नहीं कर सकता जो यह कह दे कि मैं पाकिस्तान से नहीं खेलूंगा क्योंकि लीग खेलने जा रहा हूं. मैं ऐसे लड़कों को कभी ज़िंदगी में नहीं रखूं."
अमेरिका के खिलाफ पहला मैच खेलेगी पाकिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम पहला मुकाबला मेज़बान अमेरिका के खिलाफ 06 जून, गुरुवार को खेलेगी. यह मैच डलास में खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.
ये भी पढ़ें...