ICC WTC Final 2023: भारतीय टीम ने इसी साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत दर्ज कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल (WTC Final 2023) में जगह बनाई थी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी थी. अब दोनों टीमों के बीच 7 जून से केनिंगटन ओवल में खिताबी मैच खेला जाएगा. 


आपने देखा होगा कि अक्सर टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म होते हैं. अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी ड्रॉ हुआ तो क्या होगा? फिर किसे विजेता घोषित किया जाएगा. आइए जानते हैं क्या कहता है नियम. 


मैच ड्रॉ होने पर कौन होगा विजेता?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला अगर ड्रॉ पर खत्म होता है तो किसी एक टीम को नहीं, बल्कि दोनों ही टीमों को जॉइंट विनर बना दिया जाएगा. यानी दोनों ही टीमों के बीच ट्रॉफी शेयर की जाएगी. आईसीसी के नियम के मुताबाकि, चैंपियनशिप या टूर्नामेंट का फाइनल ड्रा होने पर दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा. 


रिजर्व डे रखा गया है


अगर बारिश के चलते मैच में खलल पड़ती है, तो 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. हालांकि रिजर्व डे का इस्तेमाल जब ही किया जाएगा, तब किसी एक दिन खेल में 90 ओवर ना फेंके जाएं या फिर छह घंटे का खेल पूरा ना हो सके. वहीं बारिश अगर पूरे मैच में खलल डालती है, तो फिर दोनों ही टीमों को विनर बनाया जाएगा. 


इससे पहले भी WTC फाइनल में पहुंची टीम इंडिया


भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड का सामना किया था. हालांकि उस मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पिछले संस्करण में टीम इंडिया की कमान विराट कोहली संभाल रहे थे. वहीं इस बार रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है. 


ये भी पढ़ें...


WTC Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, यहां मिलेगी सभी डिटेल्स