अगर सिडनी टेस्ट हुआ ड्रा और भारत हारा सीरीज, फिर क्या WTC फाइनल में पहुंच पाएगी टीम इंडिया?
India WTC Final Qualification Scenario: WTC फाइनल की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में सिडनी टेस्ट जीतना होगा. जानें यह टेस्ट ड्रा हुआ तो क्या होगा?
India WTC Final Qualification Scenario After Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में मिली हार से टीम इंडिया की WTC फाइनल की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. अब टीम इंडिया को 3 जनवरी से सिडनी में सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच खेलना है. WTC फाइनल की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में सिडनी टेस्ट जीतना होगा. लेकिन अगर यह टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ तो... यहां ड्रा के बाद क्या समीकरण होगा.
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला जाने वाला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया तो क्या होगा? यहां आपको इसका जवाब मिल जाएगा. यहां हम डिटेल में बताएंगे कि सिडनी टेस्ट अगर ड्रॉ हो गया तो टीम इंडिया के WTC फाइनल में पहुंचने के कितने चांस रहेंगे.
आपको बता दें कि भारतीय टीम को WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में सिडनी टेस्ट जीतना होगा. अगर यह टेस्ट मैच ड्रॉ होता है तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा. चाहे टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टेस्ट हारे या ड्रा कराए, दोनों स्थिति में टीम इंडिया का सफर खत्म हो जाएगा.
अगर भारत जीत गया सिडनी टेस्ट को क्या होगी समीकरण?
भारत और सिडनी में खेले जाने वाला पांचवां टेस्ट मैच जीत लेगा तो फिर उसे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज पर नजर रखनी होगी. यानी सिर्फ सिडनी टेस्ट जीत लेना काफी नहीं होगा. पहले भारत सिडनी टेस्ट जीते और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की 2-0 या 1-0 से जीत की दुआ करे. अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में एक भी टेस्ट मैच जीत गया तो फिर वो क्वालीफाई कर जाएगा और टीम इंडिया बाहर हो जाएगी. वहीं अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ पांचवां टेस्ट जीत लिया तो फिर तुरंत फाइनल में पहुंच जाएगी.