IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में होने जा रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के नजरिए से यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वहीं यदि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज को 2-0 या उससे अधिक के अंतर से जीत हासिल करती है तो टेस्ट रैंकिंग में टीम नंबर-1 का स्थान हासिल कर लेगी.
इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम 115 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 126 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है. ऐसे में भारतीय टीम के पास टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 का स्थान हासिल करने का सुनहरा मौका है.
वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को इस टेस्ट सीरीज कम 2 मुकाबले जीतने जरूरी होंगे. यदि टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को 3-1 या फिर 4-0 से अपने नाम करती है तो वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.
वनडे और टी20 में पहले ही नंबर-1 के पायदान पर टीम इंडिया
वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की रैंकिंग को लेकर बात की जाए तो वनडे फॉर्मेट में इस समय टीम इंडिया 114 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है. वहीं इस फॉर्मेट में भारतीय टीम को अपनी अगली सीरीज घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलनी है और अगर उसमें टीम जीत हासिल करती है तो लंबे समय तक नंबर-1 का स्थान बरकरार रखने में कामयाब हो सकेगी.
इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के साथ भारतीय टीम ने टी20 रैंकिंग में नंबर-1 के स्थान पर अपनी स्थिति को और भी मजबूत किया है जिसमें इस समय उसके कुल 267 अंक हैं. वहीं रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड है जिसके 266 अंक है.
ये भी पढ़े...