Border-Gavaskar Trophy: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. बहरहाल, इस टेस्ट सीरीज के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम क्रमशः सातवें और आठवें नंबर पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया 78.57 प्वॉइंट्स अंक के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है. जबकि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर है. भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में 58.93 फीसदी अंक है.


क्या कहते हैं समीकरण?


ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले दोनों मैचों को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी है. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. फिलहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है. इसके अलावा फाइनल की रेस में साउथ अफ्रीकी टीम शामिल है.


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से होगा फाइनल खेलने वाली टीम का फैसला


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. वहीं, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरी टीम के लिए रेस है. हालांकि, इस रेस में फिलहाल टीम इंडिया आगे है. भारतीय टीम अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में कामयाबी रहती है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को हरा देती है तो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रलिया के बीच फाइनल खेला जाएगा. वहीं, अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर छूटता है तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.


ये भी पढ़ें-


WTC Points Table: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज के बाद क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल का हाल? जानें


Watch: आठ साल बाद शतक लगाकर सरफराज़ अहमद ने इस तरह मनाया जश्न, भावुक हुईं पत्नी, देखें VIDEO