पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने भारत को खुली धमकी दे दी है और कहा है कि पाकिस्तान टी20 एशिया कप आयोजन करने के लिए तैयार है. ऐसे में अगर भारतीय टीम एशिया कप नहीं खेलती है तो पाकिस्तान भी साल 2021 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगा. भारत में साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना बयान दिया है.
बांग्लागेश क्रिकेट बोर्ड के जरिए पाकिस्तान में टी20 सीरीज और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो मैच खेलने के लिए तैयार होने के बाद ये रिपोर्ट आई थी कि पाकिस्तान ने एशिया कप की मेजबानी बांग्लादेश को सौंप दी है. लेकिन पीसीबी ने इन बातों से इंकार किया और कहा कि आईसीसी के जरिए दिए गए जिम्मेदारी को हम नहीं बदल सकते.
पीसीबी ने कहा, '' हम एशिया कप के लिए दो जगहों की तलाश में हैं. अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो हम भी साल 2021 में यानी की भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे और भारत नहीं जाएंगे.''
पाकिस्तान ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट का स्वागत किया और श्रीलंका पहली टीम बनी जो इतने साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेलने गई.
PCB ने BCCI को दी खुली धमकी, नहीं खेलोगे एशिया कप तो पाकिस्तान भी नहीं खेलेगा 2021 टी20 वर्ल्ड कप
ABP News Bureau
Updated at:
25 Jan 2020 06:12 PM (IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को धमकी देते हुए कहा है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो पाकिस्तान की टीम भी साल 2021 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी जो भारत में ही होने वाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -