WTC Final: 6 दिन में भी नहीं निकला नतीजा और ड्रॉ पर खत्म हुआ फाइनल, तो कौन बनेगा चैंपियन?
WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला कल (बुधवार, 7 जून) लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है.
![WTC Final: 6 दिन में भी नहीं निकला नतीजा और ड्रॉ पर खत्म हुआ फाइनल, तो कौन बनेगा चैंपियन? if india vs australia wtc final draw or tie then what happens who will champion win trophy WTC Final: 6 दिन में भी नहीं निकला नतीजा और ड्रॉ पर खत्म हुआ फाइनल, तो कौन बनेगा चैंपियन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/422a0566797dadb4cfa510e2060992911675871613329265_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
If wtc final draw who will win: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी बुधवार 7 जून से लंदन के केनिंग्टन ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारत के समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. इस महामुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. हालांकि, हर कोई यह जानना चाह रहा है कि अगर फाइनल मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ तो फिर चैंपियन कौन बनेगा?
खिताबी मुकाबले से पहले फैंस के मन में सवाल है कि कहीं बारिश इस मुकाबले का रोमांच खराब न कर दे. दरअसल, फाइनल मुकाबले के पहले दो दिन तो मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन तीसरे और चौथे दिन हल्की बारिश का अनुमान है. हालांकि, 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. इससे पहले 2021 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल मुकाबले में भी बारिश ने दस्तक दी थी और मैच का नतीजा छठे दिन यानी रिजर्व डे पर निकला था.
मैच ड्रॉ होने पर कौन होगा विजेता?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगर ड्रॉ पर खत्म होता है तो किसी एक टीम को नहीं, बल्कि दोनों ही टीमों को जॉइंट विनर बना दिया जाएगा. यानी दोनों ही टीमों के बीच ट्रॉफी शेयर की जाएगी. वहीं अगर खिताबी मैच टाई होता है तो भी दोनों टीमें संयुक्त रूप से चैंपियन बनेंगी. आईसीसी के नियम के मुताबाकि, चैंपियनशिप या टूर्नामेंट का फाइनल ड्रा होने पर दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाता है.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस फाइनल मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं दूरदर्शन पर भी खिताबी मुकाबले का लाइव प्रसारण होगा. इसके अलावा मैच को लाइव स्ट्रीम डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पर कर सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड.
यह भी पढ़ें-
WTC Final: ईशान किशन या केएस भरत, फाइनल मुकाबले में किसे प्लेइंग-11 में मिलना चाहिए मौका?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)