IND vs BAN 2nd Kanpur Test Rain WTC Final: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है. मुकाबले के दो दिन पूरे हो चुके हैं, जिसमें सिर्फ एक ही दिन का खेल हुआ है. टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ा और बिना कोई गेंद फिंके ही रद्द हो गया. 27 सितंबर से शुरू हुए मुकाबले में पहले दिन भी बारिश देखने को मिली थी. 


भारतीय टीम चेन्नई में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट जीत चुकी है. वहीं कानपुर में खेला जा रहा मैच बारिश की भेंट चढ़ता हुआ दिख रहा है. अगर मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा और रद्द हो गया, तो क्या इससे टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा? ये सवाल आपके मन में भी उठ रहा होगा.


टीम इंडिया ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकिल में कुल 10 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें 7 में जीत हासिल करके टीम के पास 71.67 क जीत प्रतिशत मौजूद है. बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी. फिर टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. 


अगली सीरीज को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में जीत टीम इंडिया के लिए किसी बोनस से कम नहीं रहेगी क्योंकि न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज का नतीजा कुछ भी हो सकता है. 


अगर रद्द हुआ कानपुर टेस्ट 


कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा टेस्ट अगर बारिश के कारण रद्द होता है, तो टीम इंडिया को 4 प्वाइंट्स मिल जाएंगे. मुकाबला रद्द होने के साथ टीम इंडिया का जीत प्रतिशत भी घट जाएगा. हालांकि इसके बाद भी टीम इंडिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के पूरे चांस रहेंगे. 


इधर टीम इंडिया का जीत प्रतिशत कम हुआ, तो बाकी टीमों के पास अभी भी अच्छा जीत प्रतिशत हासिल करने का मौका है. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका अपने-अपने सभी मुकाबले जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस को और चुनौतीपूर्ण बना सकती हैं.  


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2025: धोनी के फैंस के लिए गुड न्यूज, एक बार फिर से IPL में खेल सकते हैं माही, जानें क्या है नया नियम