नई दिल्ली/जोहानिसबर्ग: वनडे सीरीज़ में 5-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया आज से विरोधी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए तैयार है. लेकिन इस सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाने के साथ-साथ भारत की नज़रें पाकिस्तान को पछाड़ने पर भी लगी होंगी.


जी हां, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टेस्ट और वनडे में नंबर वन भारत टी20 फॉर्मट में नंबर तीन पर है. टी20 फॉर्मेट में मौजूदा समय में पाकिस्तान पहले पायदान पर, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है. लेकिन टीम इंडिया के पास यहां अपनी रैंकिंग सुधारने का और पाकिस्तान को पटखनी देने का सुनहरा मौका है.


दक्षिण अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान को पीछे छोड़ेगा भारत:
टेस्ट और वनडे की नंबर एक टीम, टी20 में फिलहाल तीसरे नंबर पर है. वहीं पाकिस्तान टी20 की रैंकिंग में टॉप पर है. अब नंबर 1 की कुर्सी हासिल करने के लिए और पाकिस्तान को पटकने के लिए टीम इंडिया को लगातार 6 टी20 जीतने होंगे. 







जिसकी शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से होगी. यहां तीन मैच जीतते ही टीम इंडिया नंबर 2 पर आ जाएगी और पाकिस्तान और टीम इंडिया के बीच सिर्फ 1 अंक का अंतर रह जाएगा. जिसे भारतीय टीम अगली सीरीज़ में हासिल कर सकती है.