IND vs ENG T20 Series: अगर आज का मैच जीतता है भारत तो रोहित शर्मा बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड
Rohit Sharma: आज का मैच जीतते ही भारतीय टीम इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर देगी. इसके साथ ही रोहित शर्मा लगातार 6 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले कप्तान बन जाएंगे.
India Vs England: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे (India tour of England) पर है. यहां दोनों (IND vs ENG) टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले दो मैच जीतकर भारत ने टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम (Trent Bridge, Nottingham) में खेला जाएगा. भारत अगर इस मुकाबले को जीत लेता है तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
रोहित बनाएंगे यह रिकॉर्ड
आज का मैच जीतते ही भारतीय टीम इंग्लैंड को क्लीन स्वीप (clean sweep) कर देगी. इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार 6 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले कप्तान बन जाएंगे. रोहित शर्मा ने कप्तान बनने के बाद टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था. इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज और इसके बाद 3-0 से टी20 जीती थी.
तीसरा टी20 मैच जीतना होगा
वेंस्टइंडीज दौरे के बाद भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी थी. इसके बाद भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया था. अब इंग्लैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 2 मुकाबले जीत चुकी है. ऐसे में आज होने वाले तीसरे मैच को जीतकर कप्तान रोहित शर्मा इंग्लिश टीम को क्लीन स्वीप करना चाहेंगे. इसके अलावा भारतीय टीम लगातार 14 टी20 मैच भी जीत चुकी है.
ये भी पढ़ें...
Ind vs Eng: Bhuvneshwar Kumar ने दूसरे टी20 में बनाया विश्वरिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
Ind vs Pak: टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला, 3 महीने पहले ही बिके सारे टिकट