Ishant Sharma On Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और गेंदबाज़ ईशांत शर्मा काफी पुराने दोस्त हैं. दोनों की दोस्ती दिल्ली के लिए फर्स्ट क्लास में एक साथ खेलने से है. दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे को अपना बेस्ट फ्रेंड मानते हैं. आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली ने ईशांत शर्मा को बेस्ट फ्रेंड बताया था. वहीं अब, ईशांत शर्मा ने बताया कि कैसे कोहली अपने पिता के निधन के बाद खेलने के लिए गए थे.
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने कहा कि अगर वो विराट की जगह इस स्थिति में होते तो वो मैदान पर नहीं जाते. दरअसल जिस दिन विराट कोहली के पिता का निधन हुआ था, वे उस दिन भी मैच खेलने गए थे, विराट कोहली भी कई बार इस बात का खुलासा कर चुके हैं.
अब ईशांत शर्मा ने यूट्यूब चैनल ‘बीयरबाइसेप्स’ पर बात करते हुए बताया, “जिस दिन विराट के पिता का निधन हुआ, वह अकेला और उदास था, उसे नहीं पता था कि कैसे रिएक्ट करना है, लेकिन उसने बल्लेबाज़ी की और 17 साल की उम्र में मैच जिताया. मुझे आज तक समझ नहीं आया, अगर मेरे साथ ऐसा होता तो मैं मैदान पर नहीं गया होता.”
ईशांत शर्मा ने आगे कहा, “विराट कोहली की डिक्शनरी में उम्मीद जैसा कोई शब्द नहीं है, ‘विश्वास’ सिर्फ एक शब्द है. उसका मानना है कि अगर आपके अंदर विश्वास है तो आप दुनिया में कुछ भी कर सकते हो. 2022 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद भी किंग कोहली ने ये बात कही थी.
तीनों फॉर्मेट के प्रमुख खिलाड़ी हैं कोहली
बता दें कि विराट कोहली भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट के प्रमुख खिलाड़ी हैं. कोहली अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 109 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में वे 8479, वनडे में 12898 और टी20 इंटरनेशनल में 4008 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 75 शतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें...