नई दिल्लीः एशिया कप शुरु होने से ठीक पहले टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के चोटिल होने से लगा. अभी भी उनके खेलने पर असमंजस की स्थिति है. लेकिन दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा ने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम विश्व विजेता में टीम के कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है.



 



जडेजा ने कहा कि अगर धोनी एशिया कप में नहीं खेल पाते हैं और उनकी जगह विराट कोहली कप्तानी करते हुए एशिया कप जीत जाते हैं तो उन्हें विश्व कप की कप्तानी भी दे देनी चाहिए. जडेजा ने कहा कि टीम ऑटो मोड में है(धोनी ने भी ऐसा कहा था) ऐसे में जीती हुई टीम और कप्तान के साथ टीम को विश्व कप के लिए जाना चाहिए.



 



उन्होंने कहा कि कोहली टीम के भविष्य हैं और अगर उन्हें जीत मिलती है तो कप्तान बदलने से कोई गुरेज नहीं करना चाहिए. जडेजा ने कहा कि धोनी अच्छे खिलाड़ी हैं और बतौर खिलाड़ी टीम के साथ रह सकते हैं.



 



हालांकि हमारे दूसरे एक्स्पर्ट पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इससे अलग राय रखते हैं. उन्होंने कहा कि धोनी विश्व स्तरीय कप्तान हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिलाई है. ऐसे में विश्व कप जैसे बड़े मुकाबलों में अचानक कप्तान को बदलना टीम के लिए ठीक नहीं होगा.