India New T20 Captain: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) में टीम इंडिया के अगले टी20 कप्तान को लेकर मत विभाजन की स्थिति बनी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान को लेकर बीसीसीआई में बहस है. कुछ का मानना है कि हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह टी20 टीम का कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए, वहीं कुछ इससे राजी नहीं हैं. पर सवाल बनता है कि अगर हार्दिक पांड्या नहीं तो कौन? आखिर रोहित शर्मा की जगह टी20 टीम में कौन लेगा? 


अगर आप भी इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढ़ रहे हैं तो यहां आपकी सारी दुविधा दूर हो जाएंगी. आज श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान होना है. अगर हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए कप्तान नहीं बनाया जाता है तो फिर उनका टी20 का पर्मानेंट कप्तान बनना लगभग नामुमकिन हो जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो नए हेड कोच गौतम गंभीर हार्दिक को टी20 कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं हैं. इसका कारण हार्दिक का बीच-बीच में ब्रेक लेना, लगातार चोटिल होना और तीनों फॉर्मेट ना खेलना है.  


अब सूर्यकुमार यादव सबसे बड़े दावेदार 


अगर बीसीसीआई श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तान नहीं बनाती है तो फिर सूर्यकुमार यादव कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. वैसे, बोर्ड जब कप्तान का फैसला लेगा तो 2026 टी20 विश्व कप ध्यान में रखकर ही लेगा. सूर्यकुमार लगभग 34 साल के हैं. उनके खेल को देखते हुए यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वह अगले दो साल तक टीम की कमाल संभाल सकते हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव को 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक कप्तान बनाया जा सकता है. 


अगरकर और गंभीर की पसंद हैं सूर्यकुमार 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और नए हेड कोच गौतम गंभीर सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तान बनाने के पक्ष में हैं. सूर्या इससे पहले आठ मैचों में टीम की कमान संभाल चुके हैं. 2023 वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी सूर्या ने ही कमाल संभाली थी और भारत को सीरीज भी जिताई थी.