India vs Pakistan: बारिश बनी विलेन तो इतने ओवर का खेल जरूरी, तभी लगेगा डकवर्थ लुईस नियम; जानें रद्द हुआ मैच तो क्या होगा
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी में 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में बारिश से खलल पड़ने की संभावना जताई जा रही है और ऐसे में मैच रद्द भी हो सकता है.
India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज होने के बाद अब 2 सितंबर को इस टूर्नामेंट का अहम मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल की टीम को 238 रनों से मात देने के साथ शानदार शुरुआत की अब उनका इरादा भारत के खिलाफ भी मुकाबले में इसी फॉर्म को जारी रखने की होगी.
भारत-पाकिस्तान के बीच इस महामुकाबले में बारिश का खलल भी देखने को मिल सकता है. मैच के दिन कैंडी के मौसम रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के दक्षिणी हिस्सा में भारी बारिश होने की अगले कुछ दिन उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार कैंडी में 2 सितंबर को 70 फीसदी बारिश होने की उम्मीद है. पूरे मैच के दौरान बारिश लगातार स्टेडियम पर मंडराते रहेंगे.
ऐसे में इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम (DLS) लगने की पूरी संभावना जताई जा रही है. वनडे में मैच का परिणाम हासिल करने के लिए कम से कम 20-20 ओवर का मुकाबला होना जरूरी है. कैंडी में 2 सितंबर की शाम 5:30 बजे लगभग 60 फीसदी बारिश की उम्मीद जताई जा गई है.
मैच रद्द होने पर पाकिस्तान कर जाएगा सुपर-4 में क्वालीफाई
बारिश की वजह से यदि भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला रद्द कर दिया जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान की टीम 3 अंकों के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं भारतीय टीम को अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में नेपाल के खिलाफ जीत हासिल करना बेहद जरूरी हो जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान ने 132 वनडे मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है, जिनमें से भारत ने 55 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं.
यह भी पढ़ें...