AB De villiers का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आईपीएल चैपिंयन नहीं बनने पर बड़ा बयान, कही ये बात
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और लंबे वक्त तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रहे एबी डी विलियर्स ने इस टीम के आईपीएल खिताब नहीं जीतने पर बड़ा बयान दिया है.
AB De villiers On RCB: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की 2 सबसे कामयाब टीमें हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सबसे ज्यादा 5 बार यह टूर्नामेंट जीता है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 4 बार यह खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 2 बार जबकि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 1-1 बार यह टूर्नामेंट जीता है.
एबी डी विलियर्स का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर बड़ा बयान
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें अब तक आईपीएल खिताब जीतने में नाकाम रही है. साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और लंबे वक्त तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रहे एबी डी विलियर्स ने इस टीम के आईपीएल खिताब नहीं जीतने पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि यह सही बात है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है, लेकिन यह टीम जब भी आईपीएल एक बार जीतेगी, तो उसके बाद 2-3 बार जल्दी ही चैंपियन बनेगी.
23 दिसंबर को होगा आईपीएल ऑक्शन का आयोजन
गौरतलब है कि आईपीएल ऑक्शन 2023 (IPL Auction 2023) का आयोजन 23 दिसंबर को होना है. इस ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में किया जाएगा. इससे पहले सभी टीमों को अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक बीसीसीआई (BCCI) तक सौंपनी थी. सभी टीमों ने तय तारीख तक अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी. वहीं, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कॉयरन पोलार्ड जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ड्वेन ब्रॉवो जैसे सीनियर खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.
ये भी पढ़ें-