IPL Auction 2025: अगर ऑक्शन का हिस्सा हुए ऋषभ पंत तो ये 5 टीमें कर देंगी पैसों की बरसात!
IPL 2025: ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने फैंस को हैरान कर दिया. ऋषभ पंत ने पोस्ट कर पूछा कि अगर वह नीलामी में जाते हैं, तो उनकी कितनी बोली लगेगी या फिर वह अनसोल्ड रह जाएंगे?
What If Rishabh Pant Enters In IPL Mega Auction 2025: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पोस्ट किया. इस पोस्ट से ऋषभ पंत ने अपने फैंस को चौंका दिया. ऋषभ पंत ने पोस्ट कर पूछा कि अगर वह नीलामी में जाते हैं, तो उनकी कितनी बोली लगेगी या फिर वह अनसोल्ड रह जाएंगे? उन्होंने लिखा है कि अगर मैं नीलामी में जाऊं, तो क्या मैं बिकूंगा या नहीं, और कितने में? हालांकि, इस बात के आसार बेहद कम हैं कि ऋषभ पंत ऑक्शन का हिस्सा होंगे, लेकिन अगर वह मेगा ऑक्शन का हिस्सा होते हैं तो कौन-कौन सी टीमें ऋषभ पंत को अपने साथ जोड़ना चाहेगी?
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स को पहले आईपीएल टाइटल की तलाश है. साथ ही यह टीम अच्छे कप्तान के लिए जूझ रही है. इसके अलावा अगर ऋषभ पंत पंजाब किंग्स का हिस्सा होते हैं तो विकेटकीपिंग के विकल्प बेहतर हो जाएंगे. हालांकि, पंजाब किंग्स के पास जितेश शर्मा जरूर हैं, लेकिन ऋषभ पंत बड़ी फैन फॉलोइंग लेकर आएंगे. अगर ऋषभ पंत ऑक्शन में उतरे तो प्रीति जिंटा की सह-मालिकाना हक वाली यह टीम बड़ी कीमत पर भी उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स
आपने ऋषभ पंत को अकसर कहते सुना होगा कि माही भाई ने काफी कुछ सिखाया है. इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ हैं, लेकिन अगर ऋषभ पंत ऑक्शन में आए तो यह टीम हर कीमत पर अपने साथ जोड़ना चाहेगी. अगर ऋषभ पंत ऑक्शन में आईपीएल की सबसे कामयाब टीम CSK से जुड़े तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए कि वह कप्तान भी बन सकते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आईपीएल के 17 सीजन बीत गए, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली ट्रॉफी का इंतजार है. इस टीम के पास विराट कोहली जैसे सुपरस्टार जरूर हैं. वहीं, पिछले सीजन तक विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक खेलते थे, लेकिन अब आरसीबी को विकेटकीपर और फिनिशर की तलाश है. ऐसे में ऋषभ पंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं.
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के ईशान किशन हैं, लेकिन ऋषभ पंत फैन फॉलोइंग और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के मामले में उनसे आगे नजर आते हैं. ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं. अगर वह ओपन ऑक्शन में जाते हैं तो मुंबई भी उन पर दांव लगाने से खुद को रोक नहीं सकेगी. साथ ही अगर ऋषभ पंत होंगे तो कप्तानी का विकल्प खुल जाएगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दोनों बार प्लेऑफ का सफर तय किया, लेकिन पिछले सीजन में मैदान पर हार के बाद उनकी मालिक संजीव गोयनका के बीच बातचीत ने हर किसी को हैरान कर दिया था. केएल राहुल के बारे में कहा जा रहा है कि वह वापस अपनी पुरानी टीम आरसीबी का रूख कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो लखनऊ सुपर जायंट्स हर कीमत पर केएल राहुल को अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-