Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी, लेकिन क्या शाहरुख खान की टीम अपने कप्तान को रिटेन करेगी? ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करेगी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत के बीच प्राइस पर सहमित नहीं बनने की खबर सामने आ रही है, तो क्या श्रेयस अय्यर अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स में वापसी कर सकते हैं? अगर ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स से अलग हुए तो श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स में लौट सकते हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करेगी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु श्रेयस अय्यर को अपने साथ जोड़ना चाहती है, लेकिन इन सब के बीच श्रेयस अय्यर के अपनी पुरानी टीम में वापसी की संभावनाएं बेहद प्रबल नजर आ रही हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बनने से पहले श्रेयस अय्यर लंबे वक्त दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते रहे. आईपीएल 2020 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए श्रेयस अय्यर ने 520 रन बनाए थे. हालांकि, आईपीएल ऑक्शन 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को अपने साथ जोड़ लिया.


ऐसा माना जा रहा है कि अगर दिल्ली कैपिटल्स अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करेगी. अगर ऐसा हुआ तो ऋषभ पंत मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे, वहीं दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान की दरकार होगी. ऐसे में श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं. बताते चलें कि श्रेयस अय्यर आईपीएल 2015 से आईपीएल 2021 तक लगातार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ने से पहले श्रेयस अय्यर लगातार 7 सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले. वहीं, इसके बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 टाइटल अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


'अनफिट' मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर, लेकिन क्या IPL 2025 का हिस्सा होंगे?

Rishabh Pant CSK: धोनी के 'उत्तराधिकारी' बनने के काबिल हैं ऋषभ पंत, फिर भी CSK नहीं लगाएगी बोली; जानें सबसे बड़ा कारण