Virender Sehwag On Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने दावा किया कि अगर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 100 टेस्ट खेलते हैं तो उनका नाम इतिहास की किताबों में हमेशा के लिए लिखा जाएगा. बता दें कि पंत टी20 क्रिकेट में अपने कारनामों के कारण सुर्खियों में आए थे. लेकिन हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 30 मैचों में 40.85 की औसत से 1920 रन बनाए, जिसमें चार शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं. 


मार्च में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू सीरीज में 24 साल के पंत ने 120.12 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए. इस सीरीज में बेंगलुरु टेस्ट में उन्होंने गुलाबी गेंद से 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. सहवाग ने कहा, "अगर वह 100 से अधिक टेस्ट खेलते हैं, तो उसका नाम हमेशा के लिए इतिहास की किताबों में दर्ज हो जाएगा. केवल 11 भारतीय क्रिकेटरों ने यह उपलब्धि हासिल की है और हर कोई उन 11 नामों को याद कर सकता है."


सहवाग खुद टेस्ट क्रिकेट में सबसे विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक थे, उन्होंने 82.23 के आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट से 49.34 के औसत से 8586 रन बनाए. वनडे मैचों में 35.05 औसत और 104.33 के स्ट्राइक रेट से 8273 रन बनाए हैं. यह आश्चर्य की बात नहीं थी कि सहवाग को अब भी लगता है कि टी20 प्रारूप अधिक लोकप्रिय और आकर्षक होने के बावजूद टेस्ट क्रिकेट भविष्य में खेल का बेहतर प्रारूप बना रहेगा. उन्होंने कहा, "मेरी राय में टेस्ट क्रिकेट ही किसी खिलाड़ी के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट है. विराट कोहली टेस्ट खेलने पर इतना जोर क्यों देते हैं? वह जानते हैं कि अगर वह 100-150 या 200 टेस्ट भी खेलते हैं, तो वह रिकॉर्ड बुक में अमर हो जाएंगे."


सहवाग को पहली गेंद पर बाउंड्री मारने के उनके विचार के लिए भी याद किया जाता है, जो उन्होंने 2011 विश्व कप के विजयी अभियान के दौरान पांच बार किया था. इसके बारे में पूछे जाने पर सहवाग ने टिप्पणी की, "सचिन तेंदुलकर सहित कई लोगों ने मुझसे कहा कि मैंने पहली गेंद को मारने की योजना बनाई है. लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं किया. मैं पहली गेंद को यह सोचकर मारने के लिए तैयार रहता था कि यह वार्मअप या खराब गेंद होगी.


यह भी पढ़ें : 


IPL: केएल राहुल चार सीजन में 600+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने, गेल-वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा


IPL 2022: 'मेरी तरफ देखना बंद करो और गेंद फेंको', थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट ने सुनाया धोनी से जुड़ा मजेदार किस्सा