IND vs ENG: अगर रोहित नहीं खेले तो इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां रिशेड्यूल टेस्ट 01 जुलाई से खेला जाएगा. भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट से बाहर रह सकते हैं.
England vs India, 5th Test (Rescheduled match): भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां रिशेड्यूल टेस्ट बर्मिंघम के एजबास्टेन में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया की नजरें जहां सीरीज जीतने पर रहेंगी, वहीं इंग्लैंड की टीम सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगी.
हालांकि, इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़े झटके लगे हैं. पहले शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल इस दौरे से बाहर हुए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए. हालांकि, रोहित एजबेस्टन टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इस पर आज शाम को तस्वीर साफ होगी. जानिए अगर रोहित यह मुकाबला नहीं खेलते हैं, तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी.
शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करेगा यह स्टार खिलाड़ी
अगर रोहित शर्मा एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेलते हैं तो शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर चेतेश्वर पुजारा के खेलने की संभावना है. वहीं मिलिडल ऑर्डर की बात करें तो चार नंबर पर विराट कोहली, पांच नंबर पर हनुमा विहारी और फिर छह नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत खेलते दिखाई देंगे.
चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारत
इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट में टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है. रविंद्र जडेजा की जगह प्लेइंग इलेवन में तय है. वह सात नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और स्पिन विभाग संभालेंगे. वहीं मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज चार तेज गेंदबाज हो सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें-
Ireland की बल्लेबाजी के मुरीद हुए हर्षल पटेल, कहा- उन्होंने हमें हैरान कर दिया