Sam Konstas Salary: ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय खिलाड़ी सैम कोंस्टस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सुर्खियों में आए. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया. अपने करियर की पहली पारी में उन्होंने 60 रन की धुआंधार पारी खेल विश्व भर में सनसनी फैला दी थी. इसके अलावा विराट कोहली के साथ कंधा मारने वाली घटना ने भी उनकी लोकप्रियता में तगड़ा इजाफा किया है. वहीं सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी जुबानी जंग भी चर्चाओं में बनी रही. अब एक नए अपडेट अनुसार उनकी तंख्वाह में बहुत तगड़ी बढ़ोतरी होने वाली है.


बढ़ती लोकप्रियता और विश्व क्रिकेट में बढ़ते कद के बीच सैम कोंस्टस की तंख्वाह में भी बढ़ोतरी की अटकलें हैं. इनसाइड स्पोर्ट के अनुसार कोंस्टस को यदि श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाता है तो उन्हें करीब 1.87 करोड़ रुपये का बोनस मिल सकता है. इस बीच करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेलने पर कोंस्टस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलने के योग्य हो जाएंगे. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर कोंस्टस की सालाना सैलरी करीब 2.88 करोड़ रुपये हो जाएगी.


सैम कोंस्टस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ डेब्यू करने से पहले बिग बैश लीग में धमाल मचा रहे थे. वो BBL में सिडनी थंडर के लिए खेल रहे थे और सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने मात्र 27 गेंद में 56 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. इसी बीच वो बिग बैश लीग के इतिहास में सिडनी थंडर के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले प्लेयर भी बने थे. उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मात्र 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था. कोंस्टस ने पहले मैच में 60 रन बनाए, लेकिन उसके बाद वो 3 पारियों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 2 मैचों में उन्होंने 113 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें:


Shubhman Gill: 'ओवररेटेड' हैं शुभमन गिल है, पिछले 3 साल से नहीं लगाया अर्धशतक; अब भारतीय दिग्गज ने जमकर लगाई क्लास