नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस का भारत में टी-20 विश्व कप के आयोजन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. तेज गेंदबाज कमिंस का कहना है कि भारत में टी-20 विश्व कप का आयोजन तभी कराया जाना चाहिए जब देश कोरोना से लड़ने में संसाधनों की कमी से नहीं जूझ रहा हो. कमिंस ने द एज से कहा, "इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. अभी इसमें छह महीने बाकी हैं. क्रिकेट प्रशासन को भारत सरकार के साथ काम कर भारत के लोगों के लिए क्या बेहतर है, इस बारे में सोचना चाहिए और इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए."
कमिंस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे थे लेकिन कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट बीच में ही स्थगित होने के बाद वह हाल ही में भारत से लौटे हैं. उन्होंने आईपीएल में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने कहा, "अगर देश संसाधनों की कमी से जूझ रहा है या यहां रहना सुरक्षित नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि यहां खेलना सही रहेगा. यह पहला सवाल है जिसका उत्तर जानने की जरूरत है."
बता दें कि कि टी20 विश्वकप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि टूर्नामेंट को देश से बाहर आयोजित किया जा सकता है.
आईपीएल खेलना एक सही कॉल था-कमिंस
पैट कमिंस ने आईपीएल खेलने को एक सही फैसला बताया. उन्होंने कहा कि आईपीएल के 14वें सीजन में खेलना वास्तव में सही कॉल था. कमिंस ने कहा कि भले ही ऑस्ट्रेलिया में कुछ लोगों ने इस बात का विरोध किया कि भारत में कोविड -19 संकट के बीच आईपीएल नहीं चलना चाहिए. लेकिन भारत में लोग इस तथ्य की सराहना कर रहे थे कि हर रात तीन या चार घंटे उन्हें आईपीएल देखने को मिलेगा.