नई दिल्लीः डॉन ब्रैडमेन के बाद क्रिकेट में कौन सा बल्लेबाज बेहतर रहा है इस बात को लेकर चर्चाएं होती रही हैं. किसी ने भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर को सबसे बेहतर माना तो किसी ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को. कौन बेहतर के इस बहस में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर डेविड बून भी उतर आए हैं. उनकी नजर में ब्रायन लारा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं.
New Indian Express से बात करते हुए बून ने कहा ' क्रिकेट जगत में कम ही ऐसे प्लेयर हुए हैं जो अपने नैचुरल खेल से कामयाबी की ऊंचाई तक पहुंच पाए. कईयों में टैलेंट की कमी नहीं थी लेकिन खेल के प्रति उनका समर्पन और हर परिस्थिति में उनका खेल उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनाता है. और इसे ध्यान में रखकर अगर मुझे किसी एक चुनना पड़ेगा तो वो हैं ब्रायन लारा.'
तस्मानिया के ब्रांड एबेस्डर बन कर भारत के विशेष दौरे पर आए बून ने कहा कि सचिन के लिए ऐसा कहना थोड़ा कठिन होगा लेकिन सचिन गिफ्टेड बल्लेबाज नहीं थे. उन्होंने इस दुनिया में अपनी मेहनत और लगन से काफी नाम कमाए. हर परिस्थिति में उनके बल्ले से रन आए लेकिन मेरी नजर में वो शूद्ध रूप से नैचुरल प्लेयर नहीं हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए 107 टेस्ट खेलने वाले बून 1987 विश्व कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे.