नई दिल्लीः बांग्लादेश में फिर से टीम इंडिया के विरोध की आवाज तेज हो गई है. इस बार मुद्दा बना है बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद पर लगे बैन का. बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमी 2014 की कमेंट्री सुनाकर सवाल उठा रहे हैं. बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमियों का निशाना बन रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह.
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तसकीन अहमद ने भारत के खिलाफ डेब्यू किया और पहले ही मैच में पांच विकेट लिए तब रवि शास्त्री ने कॉमेंट्री के दौरान कहा था कि तसकीन का गेंदबाजी एक्शन अच्छा है.
डेढ़ साल के अंदर उसी तसकीन अहमद को आईसीसी ने सस्पेंड कर दिया है. विश्व कप के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए तसकीन के खेलने पर रोक लगा दी गई है.
23 मार्च को भारत के खिलाफ मैच में भी तसकीन नहीं खेलेंगे. बांग्लादेश के फैंस से ये बात हजम नहीं हो रही इसलिए उन्होंने बीसीसीआई और भारत के तेज गेंदबाज बुमराह पर उंगली उठाई हैं.
बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस ने इस पर सवाल उठाया है कि बीसीसीआई ने तसकीन अहमद के खिलाफ साजिश की है.
आपको बता दें कि बीसीसीआई का इस मामले में कोई लेना नहीं क्योंकि तसकीन के एक्शन की जांच आईसीसी ने अंपायरों की शिकायत के बाद करवाई थी.
बांग्लादेश के फैंस ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर भी सवाल उठाए हैं. बांग्लादेश के फैंस ने एक फोटो SOCIAL MEDIA पर वायरल कर दिया है. हालांकि जसप्रीत बुमराह पर अभी तक किसी अंपायर ने कोई उंगली नहीं उठाई है
चैप्टर - आईसीसी के नियम क्या कहते हैं?
गेंद डालते समय किसी भी गेंदबाज की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा नहीं मुड़नी चाहिए. आईसीसी के टेस्ट में तसकीन अहमद की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ी है इसलिए उनको सस्पेंड किया गया है.