नई दिल्ली: टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी के लिए मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. दूसरी महिलाओं से संबंध, मारपीट, पाकिस्तान कनेक्शन और मैच फिक्सिंग जैसे पत्नी हसीन जहां के आरोपों के बाद स्टार गेंदबाज खुद 'बोल्ड' हो चुके हैं. जहां एक तरफ कोलकाता पुलिस ने पत्नी के आरोपों के आधार पर संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं शमी पूरे मामले को बड़ा षड्यंत्र बता रहे हैं.


लेकिन अगर इन धाराओं में मोहम्मद शमी फंसे तो फिर दोबारा क्रिकेट के मैदान पर उन्हें देखने का सपना, सपना ही रह जाएगा.


हसीन जहां ने शमी से हुई फोन पर बातचीत का कथित ऑडियो जारी कर क्रिकेटर की पोल खोल दी है. ऑडियो में पाकिस्तानी लड़की आलिश्बा से बातचीत और संबंधों का भी जिक्र है.


अब सवाल उठता है कि क्या इन आरोपों के बाद मोहम्मद शमी के करियर पर फुल स्टॉप लग जाएगा? जांच में अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो उन्हें संगीन धाराओं में कितनी सजा हो सकती है? 







शमी का कहना है कि जो भी आरोप लगे हैं उसकी तफ्तीश होगी और वह पाक साफ निकलेंगे. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पत्नी की शिकायत की खबर मीडिया में आने के साथ ही शमी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया.


शमी पर इन धाराओं के तहत लगे आरोप, ये हैं सजा के प्रावधान


मोहम्मद शमी पर भारतीय दण्ड संहिता (आईपीसी) की धारा 498A (पति या पति के रिश्तेदारों द्वारा महिला का उत्पीड़न), 323 (मारपीट), 307 (जान से मारने की कोशिश, 376 (महिला के साथ बलात्कार), 506 (आपराधिक धमकी), 328 (अपराध करने के आशय से विष इत्यादि द्वारा क्षति करना) और धारा 34 (किसी भी अपराध को अंजाम देने के लिए साझा साजिश यानी कॉमन कॉन्सपिरेसी का मामला गुनाह की श्रेणी में आता है) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.


धारा 498A- इस धारा के तहत महिला के साथ अत्याचार करने वाले लोगों को तीन साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है.


धारा 323- इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर उम्रकैद तक हो सकती है.


धारा 376- इस धारा के तहत न्यूनतम 7 साल और अधिकतम 10 साल की कड़ी सजा दिए जाने का प्रावधान है.


धारा 506- आईपीसी की धारा 506 के तहत अधिकतम दो साल जेल या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है.


धारा 328- दोषी ठहराए जाने पर 10 साल जेल और जुर्माना लग सकता है. इस धारा में समझौते की भी गुंजाइश नहीं है.


अब पुलिस इस मामले में शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर चुकी है. पुलिस इसे काफी गंभीरता से ले रही है और अब शमी पर गिरफ्तारी भी का खतरा मंडरा रहा है. शमी का मामला तब सुर्खियों में आया जब हसीन जहां ने शमी की अन्य महिलाओं के साथ वहाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर हुई बातों के स्क्रीनशॉट अपने फेसबुक पोस्ट पर साझा कर दिया था.