World Cup 2023: इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. इसके बाद साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. अगले साल खेले जाने वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी भारत के पास है. इस इवेंट को होस्ट करने के लिए बीसीसीआई को मोटी रकम खर्चनी होगी. भारत की केंद्र सरकार अगर इस वर्ल्ड कप के लिए टैक्स में छूट नहीं देती है तो बीसीसीआई को 950 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ेगा.
जय शाह वित्त मंत्री से करेंगे मुलाकात
टैक्स से जुड़े इस मामले के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह और नए चुने गए कोषाध्यक्ष आशीष शेलार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मुलाकात करेंगे और इस विषय पर बात करेंगे. केंद्र सरकार अगर टैक्स में छूट नहीं देती है तो बीसीसीआई को 950 करोड़ रुपए का भारी नुकसान उठाना पड़ जाएगा.
आईसीसी से किया था समझौता
बीसीसीआई और आईसीसी के बीच साल 2014 में तीन टूर्नामेंट साल 2016 का टी20 वर्ल्ड कप, साल 2018 की चैंपियंस ट्रॉफी और साल 2023 के वर्ल्ड कप के लिए टैक्स की छूट के साथ समझौता हुआ था.
इंग्लैंड में हुआ था 2019 का वर्ल्ड कप
इससे पहले साल 2019 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड में की मेज़बानी में खेला गया था. इस वर्ल्ड कप को इंग्लैंड ने ज़्यादा बाउंड्री के आधार पर जीत हासिल की थी. वहीं, भारतीय टीम ने अपना आखिरी वर्ल्ड कप साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था.
साल 2023 में खेले जाने वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से जीत की ज़्यादा उम्मीदें होंगी. जैसे की पिछली बार मेज़बान इंग्लैंड ने ट्रॉफी अपने नाम की, वैसे ही इस बार भी टीम इंडिया भी ट्रॉफी अपने नाम करने की प्रबल दावेदार रहेगी. टीम इंडिया 2019 वर्ल्ड कप में फाइनल से बाहर हो गई थी.
ये भी पढ़ें...
BCCI New President: बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी को सौरव गांगुली ने दी शुभकामनाएं, कही ये बात