West Indies Cricket Record: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. फिलहाल, भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना बाकी है. दरअसल, भारतीय टीम के पास मेजबान वेस्टइंडीज का उन्हीं की सरजमीं पर सूपड़ा साफ करने का मौका है. हालांकि, इसके लिए टीम इंडिया को आखिरी मैच जीतना होगा. भारत और वेस्टइंडीज की टीम साल 1983 से द्वीपक्षीय सीरीज खेल रही है.


भारत के पास इतिहास बनाने का मौका


भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1983 से द्वीपक्षीय सीरीज खेल रही है, लेकिन आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है जब वेस्टइंडीज टीम को सीरीज के सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो. हालांकि, इस साल की शुरूआत में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का व्हाइट वास किया था, लेकिन यह सीरीज भारत में खेला गया था. भारतीय टीम सीरीज के आखिरी मैच में अगर जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो पहली बार ऐसा होगा जब वेस्टइंडीज को अपनी सरजमीं पर भारत के हाथों व्हाइट वास का सामना करना पड़ेगा.


13 बार विपक्षी टीम का व्हाइट वास कर चुकी है टीम इंडिया


वहीं, अगर भारतीय टीम आखिरी मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो 13वीं बार ऐसा होगा जब टीम इंडिया विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ किया हो. भारतीय टीम ने सबसे पहली बार जिम्बाब्वे (Zimbabwe) और श्रीलंका (Sri Lanka) का सूपड़ा साफ किया था. भारतीय टीम साल 2013 के अलावा 2015 और 2016 में जिम्बाब्वे को उसी की सरजमीं पर सभी मैचों में हरा चुकी है. जबकि इसके अलावा भारत ने साल 2017 में श्रीलंका को उसी की सरजमीं पर सभी मैचों में हराया था.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI 2022: वेस्टइंडीज क्रिकेट के भविष्य हैं शाई होप, आकड़े दे रहे गवाही


Pakistan के पूर्व खिलाड़ी ने की अर्शदीप की जमकर तारीफ, T20 World Cup के लिए बताया अच्छा विकल्प