ICC ODI Rankings: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ रही. दोनों टीमें सीरीज में कोई भी मैच जीतने में नाकाम रही. बहरहाल, टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वहीं, इस सीरीज में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के पास आईसीसी की वनडे रैंकिंग्स में नंबर वन बनने का मौका है. हालांकि, पाकिस्तान के लिए यह आसान नहीं होने वाला है. आईसीसी वनडे रैंकिग्स में नंबर वन बनने के लिए बाबर आजम की टीम को सीरीज के तीनों मैच जीतने होंगे, यानि न्यूजीलैंड टीम का सूपड़ा साफ करना होगा.


आईसीसी रैंकिंग्स में कैसे टॉप पर पहुंच सकती है बाबर आजम की टीम?


वहीं, भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने जा रही है, लेकिन सीरीज जीतने के बावजूद टीम इंडिया को रैंकिंग्स में फायदा नहीं होगा. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच सोमवार को खेला जाएगा. अगर पाकिस्तानी टीम सीरीज के तीनों मैचों में जीत हासिल करती है तो बाबर आजम की टीम के 114 रेटिंग प्वॉइंट्स हो जाएंगे, इसके साथ ही टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में नंबर वन टीम बन जाएगी. फिलहाल, पाकिस्तानी टीम के 107 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं और वह रैंकिंग्स में पांचवें नंबर पर है.


आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में न्यूजीलैंड टॉप पर


आईसीसी वनडे रैंकिंग्स पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर काबिज है. न्यूजीलैंड की आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में 116 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. अगर पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज जीतने में कामयाब रहती है तो यह बाबर आजम की टीम की लगातार चौथी सीरीज में जीत होगी. फिलहाल, पाकिस्तानी टीम को पिछली तीनों सीरीज में जीत मिली है. इससे पहले बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने नीदरलैंड्स के अलावा वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया.


ये भी पढ़ें-


इस साल टूट सकते हैं इंटरेनशनल क्रिकेट के ये बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने के बेहद करीब हैं कोहली-बाबर


IND vs SL: कोहली की इंस्टा स्टोरी देख खुशी से गदगद हुए 'शतकवीर' सूर्यकुमार, चेक कर रहे थे किसने किसने दी बधाई