पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को लगता है कि इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए जेम्स एंडरसन या स्टुअर्ट ब्रॉड में से किसी एक को बाहर करना होगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच शुक्रवार से न्यूलैंडस में शुरू हो रहा है. पीटरसन ने ट्वीट किया, "अगर इंग्लैंड को मैच जीतना है तो उसे न्यूलैंडस में ब्रॉड या एंडरसन को बाहर कर एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खेलाना होगा."
इससे पहले, मंगलवार को इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने भी ऐसे संकेत दिए थे कि इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों में से किसी एक को बाहर बैठा स्पिनर के लिए जगह बनाई जा सकती है. इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में 107 रनों से मात दी थी. वहीं मेहमान टीम अपने खिलाड़ियों की बीमारी से भी परेशान है.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और बल्लेबाज हेनरी निकोलस को बुधवार को अभ्यास सत्र से वापस होटल भेज दिया गया जिसका कारण बुखार के लक्षण रहा. न्यूजीलैंड को शुक्रवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलना है.
स्टफ डॉट को डॉट एनजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम का मेडिकल स्टाफ इन दोनों को बाकी खिलाड़ियों से अलग रखना चाहता है ताकि बाकी खिलाड़ियों को बुखार न हो.
वेबसाइट ने गेंदबाजी कोच शेन जर्गेनसेन के हवाले से लिखा है, "वह ठीक हैं, बस आज वो दोनों अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे क्योंकि उनमें बुखार के लक्षण हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वह कल अभ्यास सत्र में वापसी करेंगे. वह मुश्किल स्थिति में थे इसलिए आज उन्होंने आराम दिया गया. दो टेस्ट मैच लंबे चले तो थोड़ा आराम करना अच्छी बात है."
दूसरा टेस्ट मैच जीतना है तो एंडरसन या ब्रॉड में से किसी एक को करना होगा बाहर: पीटरसन
ABP News Bureau
Updated at:
02 Jan 2020 12:57 PM (IST)
मंगलवार को इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने भी ऐसे संकेत दिए थे कि इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों में से किसी एक को बाहर बैठा स्पिनर के लिए जगह बनाई जा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -