बारिश की वजह से रद्द हुआ आज का मैच तो पाकिस्तान समेत 3 टीमें बाहर, फ्लोरिडा में है आयरलैंड और USA मैच
United States vs Ireland: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में आज अमेरिका (USA) और आयरलैंड के बीच मुकाबला होना है. इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. आज करोड़ों दिल टूट सकते हैं.
What Happen If United States vs Ireland Washed Out: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में आज अमेरिका (USA) और आयरलैंड (Ireland) के बीच मुकाबला है. यह मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड लॉडरहिल में खेला जाएगा. पिछले कई दिनों से यहां बारिश हो रही है. ऐसे में आज का मैच भी बारिश में धुल सकता है.
क्या होगा अगर बारिश की वजह से रद्द हो गया आज का मैच?
अगर आज आयरलैंड और यूएसए का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया तो पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं अन्य दो टीमों का भी सफर खत्म हो जाएगा. दरअसल, ग्रुप ए से भारतीय टीम सुपर-8 में प्रवेश कर चुकी है. इस ग्रुप से अमेरिका के अलावा पाकिस्तान दूसरी टीम हो सकती है. यूएसए तीन मैच में चार प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. ऐसे में अगर आज का मैच रद्द होता है तो फिर उसके पांच प्वाइंट्स हो जाएंगे. वहीं पाकिस्तान के तीन मैच में सिर्फ दो अंक हैं. अगर आज यूएसए नहीं हारती है तो फिर पाकिस्तान की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी. पाकिस्तान तभी टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश कर पाएगी, जब यूएसए आज हारे और पाकिस्तान अपना आखिरी लीग मैच जीते.
पाकिस्तान के साथ ये टीम भी हो जाएंगी बाहर
19 जून से 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले खेले जाएंगे. अगर यूएसए की टीम आज जीत लेगी तो वो सुपर-8 में प्रवेश कर जाएगी. अगर आज का मैच बारिश की वजह से रद्द भी होता है तब भी अमेरिकी टीम अगले राउंड में पहुंच जाएगी. वहीं मैच रद्द होने पर पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड बाहर हो जाएंगे.
फ्लोरिडा में बाढ़ जैसे हालात
फ्लोरिडा में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. आज भी यहां बारिश के आसार हैं. यहां पहले से ही बाढ़ जैसे हालात हैं. बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरा हुआ है. 11 जून को यहां श्रीलंका और नेपाल के बीच मैच खेला जाना था. हालांकि, बारिश की वजह से यह रद्द हुआ था. इस मैच का टॉस भी नहीं हो सका था.