Virat Kohli RCB Captain IPL 2025: पिछले दिनों यह सवाल आकर्षण का केंद्र बना रहा है कि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का कप्तान कौन होगा? हाल ही में एबी डीविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा हिंट दिया था कि विराट ही अगले सीजन आरसीबी की कप्तानी करेंगे. मगर विराट कोहली या बेंगलुरु फ्रैंचाइजी की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि विराट कोहली कप्तानी नहीं करते हैं तो आखिर टीम की कमान सौंपने के लिए RCB के लिए कौन से विकल्प उपलब्ध होंगे.


भुवनेश्वर कुमार


भुवनेश्वर कुमार भुवनेश्वर कुमार आरसीबी के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक होंगे. उन्हें मेगा नीलामी में बेंगलुरु फ्रैंचाइजी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्हें डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी, बॉल को दोनों ओर स्विंग कराने की काबिलियत के लिए जाना जाता है. वो इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जो अब तक 181 विकेट चटका चुके हैं. जहां तक कप्तानी की बात है, आईपीएल में भुवनेश्वर कई बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कमान संभाल चुके हैं. वो शांत स्वभाव के चलते दबाव की स्थिति में भी सब्र के साथ फैसले ले सकते हैं. ये बातें उन्हें RCB की कप्तानी का बड़ा उम्मीदवार साबित करती हैं.


क्रुणाल पांड्या


क्रुणाल पांड्या आईपीएल में एक एक टॉप लेवल ऑलराउंडर का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं. उन्हें आईपीएल में 127 मैचों का अनुभव प्राप्त है, जिनमें वो 1,647 रन और 76 विकेट भी ले चुके हैं. आईपीएल 2023 में पांड्या ने अपनी लीडरशिप स्किल्स से भी काफी प्रभावित किया था. उन्होंने 6 मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए टीम को तीन जीत दिलाई थीं. इस बार मेगा नीलामी में आरसीबी ने उन्हें 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. बेंगलुरु टीम में लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जोश हेजलवुड और टिम डेविड जैसे टॉप क्रिकेटर भी हैं, जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब सारा अनुभव प्राप्त है.


IPL 2025 के लिए RCB का स्क्वाड: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल.


यह भी पढ़ें:


'हाइब्रिड मॉडल' के लिए पाकिस्तान राजी, लेकिन इस तरह फंसा दिया पेंच; चैंपियंस ट्रॉफी पर सस्पेंस बरकरार