T20 World Cup के लिए विराट कोहली का विकल्प तलाश रही BCCI, वर्ल्ड कप टीम से हो सकती है छुट्टी, जानिए क्यों
ऑस्ट्रेलिया में इस साल 2022 T20 World Cup अक्टूबर में खेला जाएगा. इस साल T20 World Cup की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा.
Virat Kohli: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब फॉर्म जारी है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मद्देनजर कोहली (Virat Kohli) का खराब फॉर्म परेशानी का सबब है. इस बीच भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड सीरीज (England Series) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करेंगे, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीरीज में अपने फॉर्म में लौट पाएंगे?
'विराट का लगातार फ्लॉप होना खतरे की घंटी'
दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज विराट कोहली के लिए बेहतरीन मौका है. अगर विराट कोहली इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर भारतीय टीम के लिए राहत की खबर होगी, लेकिन अगर कोहली का फ्लॉप शो बदस्तूर जारी रहता है तो टी20 आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय चयनकर्ता अन्य विकल्प पर विचार कर सकते हैं. इस बाबत बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोहली लंबे वक्त से भारत के लिए खेल रहे हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन लगातार फ्लॉप होना खतरे की घंटी है.
विराट कोहली का विकल्प तलाश रही है BCCI...
गौरतलब है कि इस साल अक्टूबर महीने में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया इस साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की मेजबानी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) के विकल्प तलाश रही है, इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ लिमिटेड ओवर मैचों की सीरीज खेलेगी.
ये भी पढ़ें-
English Media पर बरसे वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज, कहा- अपने साथियों से कह दो विराट ठग नहीं, आइकॉन है
KL Rahul Video: सर्जरी के बाद बैटिंग करते नजर आए राहुल, जानें सुनील शेट्टी ने क्या किया कमेंट