Virat Kohli Captaincy And Ravichandran Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया. गाबा में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट के बाद अश्विन ने अचानक रिटायमेंट का बम फोड़ा. भारतीय स्पिनर ने बीते बुधवार (18 दिसंबर) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. अब अश्विन के रिटायरमेंट के बाद बॉर्डर पार यानी पाकिस्तान की तरफ से बड़ा दावा करते हुए कहा गया कि अगर विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान होते तो अश्विन को रिटायर नहीं होने देते. 


पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने कहा कि अगर विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान होते, तो वह अश्विन को सीरीज के बीच रिटायर होने से रोकते क्योंकि सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को उनकी जरूरत है.


अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने कहा, "मैं गारंटी लेता हैूं कि अगर विराट कोहली कप्तान होते, तो अश्विन को रिटायर नहीं होने देते और कहते कि दो मैच के बाद रिटायमेंट का एलान करें. ऐसा क्यों? क्योंकि सिडनी में भारत को उनकी जरूरत होगी. अगर रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया के कोच होते, तो वो भी अश्विन को रिटायर नहीं होने देते."


बासित अली ने आगे कहा, "यह गलत है कि रोहित और गंभीर ने उन्हें राजी नहीं किया और कहा 'इस वक्त नहीं, इन मैचों में आपकी जरूरत है' और खासकर सिडनी में."


पूर्क पाक बल्लेबाज ने इस बात भी जोर दिया कि अश्विन की अचानक रिटायरमेंट में कोई राज है, जो उनकी बॉडी लैंग्वेज से पता चल रहा था. बासित अली ने कहा, "कुछ ऐसी चीजे हैं जिन्हें आप बोल नहीं सकते हैं, लेकिन फिर भी समझा जा सकता है. बॉडी लैंग्वेज सबकुछ बताती है. जिस तरह उन्होंने विराट कोहली को गले लगाया."


भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज 


गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. अश्विन ने अपने करियर में 537 टेस्ट विकेट लिए. भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने की लिस्ट में पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले अव्वल नंबर पर हैं, जिन्होंने 619 विकेट चटकाए. 


 


ये भी पढ़ें...


Champions Trophy 2025: अब भारत नहीं आएगी पाकिस्तानी टीम, चैंपियंस ट्रॉफी पर ICC के नए फैसले का BCCI को होगा नुकसान?