Waqar Younis Says Pakistan Can Beat India Anywhere: एशिया कप 2023 के शेड्यूल का आधिकारिक एलान होने के साथ अब सभी क्रिकेट प्रेमी 2 सितंबर का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं, जब भारत और पाकिस्तान की टीम कैंडी के मैदान पर आमने-सामने होंगी. साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप दोनों टीमों के बीच पहली बार 50 ओवर फॉर्मेट में कोई मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर अब पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने बड़ा बयान देते हुए अपनी टीम की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है.
पाकिस्तान की टीम को 2 सितंबर को भारत के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद 10 सितंबर को फिर से सुपर-4 में दोनों टीमें आमने-सामने हो सकती हैं. वहीं यदि फाइनल में दोनों टीमें पहुंचने में कामयाब होती हैं तो सितंबर महीने में ही 3 बार दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है. वकार यूनिस ने एशिया कप के शेड्यूल एलान के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान टीम भारत को कहीं भी हराने की क्षमता रखती है.
वकार यूनिस ने कहा कि अगर आप हमारे समय में देखें तो हम कभी बड़े टूर्नामेंट में भारत से नहीं जीते, लेकिन अब अच्छी बात यह है कि यह लड़के भारत के खिलाफ बड़े मैचों में जीत रहे हैं. यह हम सभी के लिए एक अच्छी बात है. अगर हमारी टीम अपनी क्षमता पर खेलने में कामयाब होती है तो हम भारत को बिल्कुल हरा सकते हैं. फिर चाहे वह भारत, पाकिस्तान या फिर श्रीलंका हो. हम यदि उन्हें ओवल पर हरा सकते हैं तो कहीं भी मात दे सकते हैं. हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, सिर्फ उन्हें जाकर खेलना है.
जो टीम दबाव में बेहतर खेलेगी वह जीत हासिल करेगी
इस कार्यक्रम में मौजूद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी वहाब रियाज ने भी भारत और पाक के बीच मुकाबले को लेकर कहा कि इस मैच का रोमांच अलग स्तर पर देखने को मिलता है. जो भी टीम मैच वाले दिन दबाव को बेहतर तरीके से संभालने में कामयाब होगी. वह मैदान पर बेहतर खेलते हुए दिखाई देगी.
यह भी पढ़ें...