T20 World Cup 2024: पाकिस्तान से पहले न्यूजीलैंड हो जाएगी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर? इस टीम से हारी तो फिर समझो काम तमाम
WI vs NZ: बुधवार को वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होगी. अगर इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ कीवी टीम हारी तो वर्ल्ड कप का सफर तकरीबन समाप्त हो जाएगा.
![T20 World Cup 2024: पाकिस्तान से पहले न्यूजीलैंड हो जाएगी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर? इस टीम से हारी तो फिर समझो काम तमाम If West Indies beat New Zealand Kiwis likely to be knocked out of T20 World Cup 2024 latest sports news T20 World Cup 2024: पाकिस्तान से पहले न्यूजीलैंड हो जाएगी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर? इस टीम से हारी तो फिर समझो काम तमाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/21aa351e0c04f6164d569cd01646641c1718007783240428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Zealand Qualifying Scenrio For Super-8 Round: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. अब तक कई छोटी टीमों ने बड़ी टीमों को हराया है. अमेरिका ने पाकिस्तान को हरा दिया. वहीं, अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी. बहरहाल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का प्वॉइंट्स टेबल बेहद मजेदार हो गया है. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम अमेरिका और भारत से हारने के बाद टूर्नामेंट से तकरीबन बाहर हो गई है. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ 84 रनों से मिली हार ने न्यूजीलैंड की राहों को मुश्किल बना दिया है. लेकिन क्या यहां से न्यूजीलैंड टीम सुपर-8 राउंड में पहुंच पाएगी?
न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप से बाहर होना तय है!
दरअसल, बुधवार को वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होगी. अगर इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ कीवी टीम हारी तो वर्ल्ड कप का सफर तकरीबन समाप्त हो जाएगा. वेस्टइंडीज से हारने के बाद न्यूजीलैंड तकरीबन टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. वहीं, पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड पर तलवार लटकी है. अब इस फेहरिस्त में न्यूजीलैंड का नाम जुड़ गया है. न्यूजीलैंड के अलावा अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा और पापुआ न्यूगिनी को ग्रुप-सी में रखा गया है. इस वक्त अफगानिस्तान 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ ग्रुप में टॉप पर काबिज है.
इस ग्रुप में बाकी टीमों का हाल क्या है?
वहीं, अफगानिस्तान के अलावा बाकी टीमों की बात करें तो वेस्टइंडीज के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं, यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान के बाद दूसरे पायदान पर है. जबकि युगांडा 3 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. पापुआ न्यूगिनी को अपने दोनों मैचों में हार मिली है. जबकि न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान ने 84 रनों से बड़े अंतर से हराया. इस बड़ी हार के बाद न्यूजीलैंड का नेट रन रेट बद से बदतर हो गया है. अब न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज के अलावा युगांडा और पापुआ न्यूगिनी से खेलना है, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार ने सुपर-8 की राहों को बेहद मुश्किल बना दिया है. साथ ही अगर कीवी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ हार गई तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)