India Tour of England: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी जारी रहा. रविवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच में विराट कोहली महज 11 रन ही बना पाए. खराब परफॉर्मेंस के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के टीम इंडिया में बने रहने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दिग्गज खिलाड़ियों का कहना है कि जब सौरव, सहवाग, युवराज, भज्जी और जहीर जैसे खिलाड़ी ड्रॉप हो सकते हैं तो विराट कोहली क्यों नहीं?


टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ी को बाहर करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, ''ऐसा टाइम आता है जब फॉर्म आपका साथ नहीं देता. बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद आपको ड्रॉप करना पड़ता है. सौरव, सहवाग, युवराज, जहीर और भज्जी सबको फॉर्म में नहीं होने की वजह से ड्रॉप किया गया. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेला और मजबूत वापसी की.''


विराट को मिला रोहित का साथ


प्रसाद ने आगे कहा, ''अब शायद तरीका बदल गया है. अब आउट ऑफ फॉर्म होने से फर्क नहीं पड़ रहा. यह आगे बढ़ने की राह नहीं है. देश में बहुत टेलेंट है. आप सिर्फ अपने नाम पर नहीं खेल सकते हैं. अनिल कुंबले भारत के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं. लेकिन टीम के लिए उन्हें भी बाहर बैठना पड़ता था.''


हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि मैनेजमेंट खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का साथ देगा. रोहित शर्मा का मानना है कि बाहर जो लोग विराट कोहली की आलोचना कर रहे हैं उन्हें नहीं मालूम है कि अंदर क्या चल रहा है.


Virat Kohli के साथ खड़े हैं रोहित शर्मा, कपिल देव को भी दिया जवाब