विराट कोहली को न्यूजीलैंड ने हाल ही में हुए टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था. इस दौरान टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही. टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने टीम को अच्छी शुरूआत तो दी लेकिन उन रनों को बड़ा स्कोर करने में वो असफल रहे. 4 इनिंग्स में रहाणे ने 91 रन बनाए जहां उनका एवरेज 21.50 का था. भारत के पूर्व चीफ सेलेक्टर ने बल्लेबाज को खरी- खोटी सुनाई और कहा कि वो काफी उत्साहित हो जाते हैं. ऐसे में वो टीम को मुश्किलों से निकालने के बजाए टीम को और फंसा देते हैं.


पाटिल ने कहा कि अगर कोई बल्लेबाज स्कोर करने की कोशिश करता है और वो इस चीज से भी डरता है कि उसको यहां सफलता मिल पाएगी या नहीं. मैंने सुना है कि इस सीजन में जब वो मुंबई के लिए खेल रहे थे तो वो काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे. भारतीय टीम के लिए विदेश में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है लेकिन वो इतिहास है. अब उन्हें सिर्फ टेस्ट प्लेयर ही कहा जाता है.

पाटिल ने कहा कि अगर आप इतना ही धीमा खेलना चाहते हैं और क्रीज पर कब्जा करके रखना चाहते हैं तो इससे अच्छा आप एक सिक्योरिटी गार्ड को बुला लें.

भारत के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि वो नहीं चाहते की रहाणे हर गेंद को मारे लेकिन जब आप देखते हैं कि आप शतक बना सकते हैं और फिर आप आउट हो जाते हैं तो इस तरह का रवैया किसी को पसंद नहीं आता. मेरे जैसा एक आम खिलाड़ी जब विदेशी धरती पर खेल सकता है तो ये सभी खिलाड़ी चैंपियन हैं.