Sarfaraz Ahmed Comeback Story: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कराची में जारी है. इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की लंबे समय बाद वापसी हुई है. वहीं अपने कमबैक मैच में ही सरफराज अहमद ने शानदार 86 रनों की पारी खेली और बाबर आजम के साथ बड़ी पार्टनरशिप कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. हालांकि अपने कमबैक मैच में सरफराज काफी नर्वस थे उन्होंने खुद इसका खुलासा किया और कहा अगर मेरी हर्ट बीट चेक करते तो मीटर फट जाता.


हर्ट बीट चेक करते तो मीटर फट जाता
अपनी पारी के बाद सरफराज अहमद ने अपने कमबैक की कहानी बताते हुए कहा कि ‘अगर आप मेरी फीलिंग के बारे में पूछेंगे तो जब मैने पहली तीन बॉल खेली थी लंच से पहले उस वक्त अगर कोई मेरी हर्टबीट चेक करता तो मीटर फट जाता. मेरी हर्टबीट बहुत तेज थी. यह बिल्कुल डेब्यू करने वाले खिलाड़ी जैसे फीलिंग थी’.


सरफराज ने यह भी बताया कि ‘बहुत समय के बाद मैच खले रहे थे और उस वक्त कंडीशन्स काफी मुश्किल थी. जब लंच ब्रेक हुआ तो मेरे टीम के साथी खिलाड़ी को अंदाजा हो गया था कि मैं नर्वस हूं फिर हो बोल रहे थे कि सैफी भाई नॉर्मल हो जाओ. जब मैं मैदान के अंदर गया तो बाबर आजम ने मुझे काफी कॉन्फिडेंस दिया’.  


मजबूत स्थिति में पाकिस्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट में पाकिस्तान की स्थिति काफी मजबूत हो गई है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 161, अगहा सलमान 103 की शतकीय पारी की मदद से पाक टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए हैं. शुरूआती में जल्दी विकेट करने के बाद पाकिस्तान टीम ने जोरदार वापसी की और सरफराज अहमद 86 और बाबर आजम ने टीम को मुश्किल से निकाला और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.


यह भी पढ़ें:


AUS vs SA: वॉर्नर के जज्बे को सभी ने किया सलाम, क्रैम्प के बावजूद दोहरा शतक जड़ा, फिर हुए रिटायर्ड हर्ट, देखें वीडियो