PAK vs AFG 1st T20I, Ihsanullah: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ के पहले ही मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 6 विकेट से बुरी तरह हरा दिया. अफगानिस्तान ने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को पहली बार हराकर इतिहास रच दिया. पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद भी टीम के तेज़ गेंदबाज़ इहसानुल्लाह ने कमाल कर दिया. अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले इहसानुल्लाह ने करियर की पहली ही गेंद पर विकेट अपने नाम कर लिया. 


पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज़


इहसानुल्लाह पाकिस्तान के दूसरे ऐसे गेंदबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की पहली गेंद पर विकेट चटकाया. पाकिस्तान की ओर से आमेर यमीन ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज़ थे. उन्होंने 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए पहली गेंद पर विकेट चटकाया था. आमेर यमीन ने जेसन रॉय को अपना शिकार बनाया था.  


इहसानुल्लाह टी20 इंटरनेशनल डेब्यू की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले 22वें गेंदबाज़ बन गए हैं. इहसानुल्लाह ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान को आउट कर ये कारनामा किया. 22 गेंदबाज़ों की इस लिस्ट में अजीत अगरकर, प्रजान ओझा और विराट कोहली समेत तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.


शानदार रहा पहला ओवर, झटके 2 विकेट 


इहसानुल्लाह के अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला ओवर काफी शानदार गुज़रा. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट अपने नाम कर लिए थे. 2 विकेट के साथ इहसानुल्लाह ने अपने ओवर में सिर्फ 2 रन खर्च किए थे. इहसानुल्लाह ने ओवर की पहली गेंद पर आफगानिस्तान के बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान को पवेलिनय की राह दिखाई और उनकी अगली गेंद डॉट रही, फिर तीसरी गेंद पर गुलबदीन नायब को चलता कर दिया. ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद डॉट बॉल रही और आखिरी गेंद पर 2 रन आए. 


मैच में खराब रही पाकिस्तान की हालत


शारजाह में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 9 विकटे पर महज़ 92 रन बना सकी. रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. 


 


ये भी पढे़ं...


PAK vs AFG: पहले T20I में पाकिस्तान को हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, 6 विकेट से चटाई धूल