Ihsanullah Retirement U-turn: अगर कोई पाकिस्तानी क्रिकेटर संन्यास लेने के बाद वापसी कर रहा है, तो इसमें कुछ नया नहीं है. शाहिद अफरीदी, मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम जैसे पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं. हालांकि चौंकाने वाले बात यह है कि किसी खिलाड़ी ने संन्यास के कुछ घंटों बाद ही वापसी कर ली हो. यह कारनामा पाकिस्तान के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाले इहसानुल्लाह ने किया.
22 साल के इहसानुल्लाह ने अब से कुछ घंटों पहले ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से संन्यास लेने का फैसला किया था. अब उन्होंने संन्यास वापस लेने का फैसला कर लिया है. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने हीट ऑफ मोमेंट में संन्यास का फैसला कर लिया था.
दरअसल इहसानुल्लाह को लीग के ड्रॉफ्ट में नहीं चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने पब्लिक न्यूज पर बातचीत करते हुए टूर्नामेंट से संन्यास का एलान कर दिया था. संन्यास लेते वक्त इहसानुल्लाह ने कहा था कि वह ये फैसला बहुत सोच समझकर ले रहे हैं.
अब 'ARY न्यूज' के मुताबिक, इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान की टी20 लीग से संन्यास वापस लेने का फैसला कर लिया है. यह भी बताया कि पाकिस्तानी पेसर ने संन्यास वापस लेते हुए कहा कि उन्होंने भावनाओं में बहकर लिया था.
रिपोर्ट में इहसानुल्लाह के हवाले से कहा गया, "रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं था, मैने कल भावनाओं में आकर फैसले का एलान कर दिया था. जब मुझे पीएसएल ड्राफ्ट में नहीं चुना गया, तो मेरे दोस्तों और परिवार को भी इससे गुस्सा आया और मैंने तुरंत ही संन्यास का एलान कर दिया."
इहसानुल्लाह का पीएसएल करियर
बता दें कि इहसानुल्लाह ने अब तक अपने करियर में पीएसल के 14 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 14 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 16.08 की औसत से 23 विकेट चटकाए हैं, जिसमें बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/12 का रहा. बताते चलें कि इहसानुल्लाह ने 2021-22 के सीजन में पीएसएल डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें...