एक्सप्लोरर
Advertisement
वर्ल्ड कप में इकराम ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 27 साल पुराना रिकॉर्ड
World Cup 2019: अफगानिस्तान को अपने आखिरी लीग मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इकराम के लिए यह मुकाबला बेहद ही खास रहा.
World Cup 2019: अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों 23 रन से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अली खिल के लिए यह मुकाबला बेहद ही खास रहा. इकराम इस मुकाबले में भारत के सचिन तेंदुलकर का 27 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है.
इकराम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 गेंदों पर 86 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के साथ ही इकराम वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बने. सचिन ने 18 साल की उम्र में 1992 विश्व कप में 18 साल की उम्र में 84 रन बनाए थे.
इकराम ने इस पारी के बाद कहा, "सचिन जैसे महान खिलाड़ी का रिकार्ड तोड़कर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है." इकराम ने कहा कि सचिन नहीं बल्कि श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा उनके आदर्श हैं.
इकराम ने कहा, "कुमार संगकारा हमेशा मे दिलो-दिमाग में रहते हैं. मैं जब भी बल्लेबाजी करने जाता हूं, वह मेरे जेहन में रहते हैं." अफगान टीम इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी. इस टीम ने हालांकि भारत सहित कई टीमों को कड़ी टक्कर दी. वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं जीतने के लिए प्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान को आखिरी पायदान पर संतोष करना होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बिजनेस
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion