इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए एबी डिविलियर्स ने रखी एक बड़ी शर्त
साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कहा है कि वह 2023 के विश्व कप में खेलने के लिए तैयार हैं लेकिन शर्त यह है कि धोनी को भी उस विश्व कप में खेलना होगा.
साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. ऑनलाइन चैट शो 'ब्रेफास्ट विथ चैंपियन्स' में डिविलियर्स ने कहा है कि वह साल 2023 में होने वाले विश्व कप में खेल सकते हैं.
हालांकि उन्होंने क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर एक शर्त भी रखी दी. डिविलियर्स ने होस्ट के साथ मजाक करते हुए कहा कि अगर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी साल 2023 के विश्व कप में खेलते हैं वह क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं.
वहीं माना जा रहा है कि भारत को दो विश्व कप दिला चुके धोनी इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
हालांकि यह एक मजाक था लेकिन बावजूद इसके फैंस चाहेंगे कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर से डिविलियर्स की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिले.
आपको बता दें कि यह धाकड़ बल्लेबाज पिछले साल आईपीएल 2018 खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था लेकिन वह दुनिया भर के टी-20 लीग में खेलना जारी रखे हैं. डिविलियर्स इस साल भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन किया.
35 साल के डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 और 78 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में डिविलियर्स ने 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए जिसमें 46 अर्द्धशतक और 22 शतक शामिल है.
वहीं वनडे फॉर्मेट में डिविलियर्स ने 53.50 की औसत से 9577 रन बनाए जबकि टी-20 में उनके नाम 1672 रन दर्ज है.