ILT20 GG vs SWR Mark Adair: इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) का तीसरा मैच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. यह मैच गल्फ जायंट्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच था. इस मैच में आयरलैंड के ऑलराउंडर मार्क अडायर ने गल्फ जायंट्स टीम के लिए डेब्यू किया. अडायर ने अपने पहले ही मैच में दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. गल्फ जायंट्स की ओर से खेलते हुए अडायर ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, उनकी टीम रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर शारजाह वॉरियर्स से तीन विकेट से हार गई.
अंपायर को चिढ़ाने वाला मजेदार पल
मैच के दौरान एक दिलचस्प वाकया तब हुआ जब मार्क अडायर ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जेसन रॉय को आउट कर दिया. विकेटकीपर को कैच लेते देख अडायर ने अपील की, लेकिन ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे खारिज कर दिया. रिव्यू में फैसला बदले जाने के बाद अडायर ने मजेदार अंदाज में अपनी जर्सी से अंपायर का चश्मा पोंछने का नाटक किया. यह नजारा देखकर कमेंटेटर और दर्शक हंसने लगे.
अडायर ने लपका शानदार कैच
मार्क अडायर ने 18वें ओवर में अपनी ही गेंद पर हरमीत सिंह का शानदार कैच पकड़ा. कमेंटेटर ने इसे कैच ऑफ द सीजन बताया. शारजाह की पारी 148/7 पर पहुंच गई. उन्होंने इस ओवर में सिर्फ तीन रन दिए, जिससे शारजाह को आखिरी दो ओवर में 24 रन की जरूरत थी.
हालांकि, शारजाह के सलामी बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया और 56 गेंदों पर नाबाद 83 रन बनाकर अपनी टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी. शारजाह वॉरियर्स यह मैच 10 गेंद शेष रहते 3 विकेट से जीतने में सफल रही.
यह भी पढ़ें:
Yograj Singh: कपिल देव पर बंदूक तान खड़े हो गए थे युवराज सिंह के पिता, बस चंद सेकेंड की देरी और...